रासेयो द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे ब्लू ब्रिगेड अभियान के तहत विश्वविद्यालय के गोद ग्राम देवरीखुर्द, काठाकोनी, तखतपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें सबसे पहले ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कपड़ों व स्टेशनरी का वितरण किया गया, जिसमें लगभग 50 आंगनबाड़ी व स्कूली छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम प्रमुख मणिशंकर सारथी ने इस कार्य की सराहना करते हुए ग्राम में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने व ग्राम को विकासशील बनाने में रासेयो के द्वारा यथासंभव सहयोग करते रहने की बात कही। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने स्वयंसेवकों को लगातार ऐसे कार्य करते रहने हेतु मोटिवेट किया।सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि युनिसेफ और छ.ग. रासेयो के संयुक्त प्रयास से पुरे प्रदेश में कोरोनावायरस से बचाव, महिलाओं एवं बच्चों के संपुर्ण पोषण संबंधी व अन्य जानकारीयां दी जा रही है।कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहां की गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के मन में जो प्रसन्नता दिखी है, उसे देखकर उनके मन में भी एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसे वह समाज हित के कार्यों में लगाएंगे।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच मणिशंकर सारथी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू, प्रो सौमित्र तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी कौशिक, शिक्षक यतींद्र कौशिक, स्वयंसेवक आशुतोष सिंह, सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी व अन्य का सहयोग रहा।