राहतभरी खबर! मौसम विभाग ने जताई संभावना, महाराष्ट्र में मानसून 8 जून को दे सकता है दस्तक
नई दिल्ली.महाराष्ट्र में तपती गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. महाराष्ट्र में मानसून 8 जून को दस्तक दे सकता है और मानसून से पूर्व की गतिविधियां 30 मई से शुरू हो सकती हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
भारतीय मौसम विभाग पुणे के वैज्ञानिक डॉ. अनुपम कश्यपी ने बताया कि केरल तट पर मौसमी गतिविधियां काफी अनुकूल हैं. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है. उन्होंने बताया कि 31 मई से 4 जून के बीच दक्षिण-पूर्व और पूर्वी-मध्य अरब सागर के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. केरल में एक जून को मानसून के दस्तक के लिए यह स्थिति काफी अनुकूल होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लदाख, गिलगिट बालटिस्तान और मुज़फ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. इससे मैदानी इलाकों में दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. अगले 3 से 4 दिनों तक इन सभी राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. गौरतलब है कि राजस्थान के चुरू में मंगलवार को तापमान 50 डिग्री सेल्सियस हो गया था और दिल्ली में तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.