राहत : फॉर्म नहीं भर पाने वाले छात्रों को एयू ने दिया मौका,8 फरवरी से होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे


बिलासपुर. अटल यूनिवर्सिटी ने पूरक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने वाले छात्रों को एक और मौका देते हुए विश्वविद्यालय में ही ऑफलाइन फॉर्म भराया। जिससे वंचित छात्रों को राहत मिली। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षा सत्र2019-20 की पूरक परीक्षा 8 फरवरी से आयोजित होने वाली है। पूरक परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा गया। जिसके बाद 2 फरवरी तक वंचित छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोला गया था, लेकिन इसके बाद भी कई छात्रों को कॉलेजों से कोई सूचना फॉर्म की नही मिली। जिससे सैकड़ो छात्रों को पूरक परीक्षा फॉर्म की जानकारी नहीं मिली। 3 फरवरी को एयू ने पूरक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी। इसके बाद जब छात्र कॉलेजों गए तो उन्हें पता चला कि पूरक फॉर्म की तिथि निकल गई है। छात्रों ने जानकारी नहीं होने की बात कही तो कॉलेजों द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय भेज दिया गया था। शुक्रवार को छात्र बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुँचे। जहा परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पांडेय से मिलकर अपनी समस्या बतायी। छात्रों की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक आवेदन लिखवाया गया। 6 फरवरी को वंचित छात्रों को फोन कर विश्वविद्यालय बुलाया गया। जहां सभी को एक मौका देते हुए ऑफलाइन पूरक परीक्षा फॉर्म भराया गया। अब यह छात्र 8 फरवरी से होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!