राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने राशन सामग्री, सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया


बिलासपुर. राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में युवा कांग्रेस द्वारा न्याय किट का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया। बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा भी राहुल गांधी  के जन्म दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में मस्तूरी विधानसभा के ग्राम मस्तूरी के इंदिरा आवास में न्याय किट (राशन सामग्री एवं सैनिटाइजर व मास्क) वह छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से लगातार इस विषय पर निम्न वर्ग  की ओर ध्यान आकृष्ट कर उनकी मदद के लिए आवाज उठाया जा रहा है । इस महामारी के बीच राहुल गांधी ने आवाहन कर कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन को उत्साह के तौर पर ना मनाने आग्रह किया है।जिसके उपरांत भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्साह ना मना कर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री सैनिटाइजर मास्क (न्याय किट) बनाकर छोटे बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया । महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि निम्न वर्ग के समस्त लोगों को 7500 प्रति माह देकर उनकी इस कठिन समय में आर्थिक मदद करनी चाहिए। जिससे उन्हें एक बड़ी राहत मिल सके यही मांग हम लोगों द्वारा भी की जा रही है कि आज इस कठिन समय में यदि जहां सभी कार्य बंद है मजदूरों को आर्थिक मदद की जाती है तो उन्हें जीवन यापन करने में सहायता मिल सकेगी, वरना आने वाले समय में उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। मस्तूरी जनपद के उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हित के लिए निरंतर लड़ाई लड़ती है उसी तारतम्य में आज भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अपनी ओर से एक छोटी सी मदद उनको की है। जिला अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हम राहुल गांधी  जैसे नेता का अनुसरण करते हैं जिनके द्वारा लगातार गरीबों के हित की आवाज उठाई जाती है । युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने अपनी ओर से थोड़ी थोड़ी मदद कर इस राहत कीट को बनाने में सहयोग किया ।न्याय किट पाने वाले समस्त परिवारों ने राहुल गांधी जी को दिल से आशीर्वाद दीया। इस अवसर पर महेंद्र गंगोत्री कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,भावेन्द्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, नितेश सिंह जनपद उपाध्यक्ष मस्तूरी ,गौरव दुबे प्रदेश सचिव, रंजीत सिंह जिला अध्यक्ष एनएसयूआई ,अशोक राजवाल, अरविंद लहरिया, निखिल सोनी, रघु सुनील पटेल, बिट्टू साहू, तरुण यादव, रवि बोले दद्दू सोनकर ,रितेश बोले, प्रतीक सिंह, एजाज हैदर, अंकित अवस्थी, जितेन्द्र लहरें ,आशुतोष जांगड़े ,भवानी राय ,रोहन गोरख ,अंकित सोनी ,गौरव बोले,प्रियल बोले, गोपाल अहिरवार , कुलदीप सोनी आदि बड़ी संख्या में यूंकाई उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!