रिटायर्ड थाना प्रभारी के घर चोरों का धावा,4 लाख नकदी सहित लाखों के आभूषण पार

बिलासपुर.आसमा सिटी में रहने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। पूर्व थाना प्रभारी एस सी शुक्ला का पूरा परिवार शहर से बाहर है । इसी दौरान बीती रात आसमा सिटी स्थित उनके घर में चोर मुख्य दरवाजे की कुंडी उखाड़कर घुसे चोरों ने घर मे जमकर उत्पात मचाया और सोने चांदी के जेवर समेत करीब 8 लाख का सामान ले उड़े। मामले की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस जांच कर रही है।आसमा सिटी कॉलोनी में रिटायर्ड टीआई एस सी शुक्ला का मकान है, घटना के एक दिन पहले ही शुक्ला परिवार किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गया हुआ था, और घटना की सूचना पाकर ही परिवार वापस घर लौट रहा है। चोरों ने बीती रात रिटायर्ड टीआई के घर को निशाना बनाया, और मेन गेट का कुंडा तोड़कर घर में घुसकर चोरों ने आलमारी, पलंग समेत हर चीज की तलाशी ली। शुरुआती जांच में पता चला है, कि चोर करीब 2 लाख रुपये की चांदी, करीब दो लाख रुपए के ही सोने के जेवर के साथ करीब 4 लाख रुपये नगद चोरी हुई है । शातिर चोर यहां कंबल ओढ़ कर पहुंचे थे। रिटायर्ड टी आई के मकान में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जिनमें चोरों की तस्वीर कैद हो चुकी है । यहां चोरों ने 8 से 10लाख रुपए की कुल चोरी की है। चोरी की सूचना पाकर सकरी और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही यहां एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा भी पहुचे।