रिटायर्ड पुलिस कर्मी से ठगी, खाते से 9 लाख पार
बिलासपुर. ठग ने पेंशन शाखा का अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त एसआई के एफडी रकम ₹900000 पार कर दी। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार गंगा नगर फेस 2 निवासी प्रदुम नाथ गुप्ता वर्ष 2019 में एएसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त से मिली राशि को उन्होंने एसबीआई की गांधी चौक शाखा में एफडी कराया है। 15 जुलाई 2020 को उनके फोन पर 8536 83 24 22 एवं 83 88 97 45 66 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को विंसन हेड क्वार्टर शाखा से बात करने की बात कही एवं इसके बाद सेवानिवृत्त एसआई से उनका एटीएम नंबर व पासवर्ड लेकर उनके खाते में जमा एफडी राशि 9 लाख,2000 ₹995 एवं सेविंग खाता में जमा ₹2995 निकाल लिये। सेवानिवृत एसआई की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।