रियल मैड्रिड की लगातार 8वीं जीत, ला लीगा खिताब के करीब पहुंची टीम


बार्सिलोना. करीम बेंजेमा (Karim Benzema) के शानदार खेल के दम पर रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने एल्वेस को 2-0 से हराकर ला लीगा में लगातार 8वीं जीत के साथ खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया.बेंजेमा ने खुद एक गोल करने के बाद दूसरे गोल में मदद की. इस जीत के साथ रियल मैड्रिड ने तालिका में मौजूदा चैंपियन बार्सीलोना पर 4 अंक की बढ़त बना ली जबकि अभी 3 दौर के मैच बचे हुए हैं.

बेंजेमा ने मैच के 11वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल करने के बाद 50वें मिनट में मार्को एसेंसियो के लिए गोल का मौका बनाया जिससे टीम की बढ़त 2-0 हो गई. कोरोना वायरस के कारण स्थगन के बाद फिर से शुरू हुई लीग के आठ मैचों में यह मैड्रिड की 8वीं जीत है. रियल मैड्रिड ला लीगा की सबसे कामयाब टीम है. इस टीम ने अब तक 33 बार ये खिताब अपने नाम किया है, जबकि बार्सिलोना 26 बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!