रियल मैड्रिड को हराकर मैनचेस्टर सिटी क्वार्टरफाइनल में
मैनचेस्टर. मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने रियल मैड्रिड (Real Madrid) फुटबॉल क्लब की गलतियों का फायदा उठाकर शुक्रवार देर रात को हुए फुटबॉल मैच में 2-1 से जीत हासिल की और यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
मैनचेस्टर सिटील फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी रिकार्ड 13 बार की चैंपियन रियल मैड्रिड को हराकर उम्मीद लगाए हैं कि वे टीम को पहला चैंपियंस लीग खिताब दिला सकेंगे. अब मैनचेस्टर सिटी का सामना लियोन (Lyon) से होगा.
टीम ने फरवरी में स्पेनिश राजधानी में हुए पहले स्टेज के मुकाबले में इसी स्कोर से जीत हासिल की थी जिससे उनका कुल स्कोर 4-2 रहा. रहीम स्टर्लिंग (Raheem Sterling) और गैब्रियल जीसस (Gabriel Jesus) ने रीयाल मैड्रिड की डिफेंस की खामियों का फायदा उठाते हुए क्रमश: 9वें और 68वें मिनट में गोल किए. रियाल मैड्रिड के लिए इकलौता गोल करीम बेनजेमा (Karim Benzema) ने 28वें मिनट में किया.