रिया की तरफ से दर्ज FIR रद्द कराने बॉम्बे HC पहुंचीं सुशांत की बहनें


मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह अपने खिलाफ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ओर से दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची हैं. मंगलवार को सुशांत की बहनों की याचिका पर सुनवाई हुई, हालांकि रिया के वकील सतीश मानशिंदे द्वारा समय मांगने के बाद मामला 13 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

रिया का सुशांत की बहनों पर आरोप
बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉकटर तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रिया ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया और गैरकानूनी ढंग से दवाइयां दे रही थी, जो कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत आता है.

रिया के वकील ने सुनवाई के लिए मांगा समय
याचिकाकर्ता के वकील ने मामले में दलील शुरू की, तभी रिया के वकील सतीश मानशिंदे के जूनियर दीपाल ठक्कर ने न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक से मामले की सुनवाई दोपहर तीन बजे तक टालने की अपील की और बताया कि सतीश मानशिंदे किसी अन्य केस में व्यस्त थे. इसके बाद जजों ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक टाल दिया.

चैट के आधार पर दर्ज कराई थी शिकायत
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनकी बहन के बीच 8 जून को हुई चैट को आधार बनाकर शिकायत दर्ज कराई थी. रिया ने शिकायत में कहा था कि सुशांत की बहन प्रियंका दिल्ली में बैठे-बैठे अपने भाई को साइकोट्रॉपिक ड्रग (Psychoactive Drug) लेने की सलाह दे रही थीं.

फिलहाल जेल में बंद हैं रिया चक्रवर्ती
बता दें कि रिया चकवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. रिया के अलावा उनके भाई शोविक को भी ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. रिया और उनके भाई की न्यायिक हिरासत मुंबई सेशंस कोर्ट ने मंगलवार को  20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!