रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’, पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!

नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की देसी गर्ल से हॉलीवुड स्टार का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)’ आज रिलीज हो चुकी है. इस हफ्ते रिलीज होने वाली यह बॉलीवुड की एकलौती फिल्म है. इसलिए इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. 

लोगों को इस फिल्म का इंतजार इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि इस फिल्म से जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं वहीं ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम (Zaira Wasim) की यह अंतिम फिल्म है. क्योंकि वह कुछ महीने पहले ही एक्टिंग करियर को छोड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. इन वजहों से फिल्म की कमाई को लेकर अच्छे अनुमान लगाए जा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया 'द स्काई इज पिंक' का FIRST POSTER, इस दिन आएगा ट्रेलर

यह फिल्म 11 अक्टूबर यानी आज रिलीज हो चुकी है. मूवी को लेकर खूब बज है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ना केवल इंडिया बल्कि अमेरिका में भी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. अब कुछ एजेंसीज के अनुसार ‘द स्काई इज पिंक’ पहले दिन 3.50 से 4.50 करोड़ तक कमाई कर सकती है. वहीं ट्रेड पंडितों की मानें तो पहले दिन 3 से 3.50 करोड़ की कमाई हो सकती है. 

इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) नाम की बीमारी हो गई थी. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!