रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मुशुस्तिन भी हुए Coronavirus पॉजिटिव, तत्काल अपने पद से हटे


नई दिल्ली. रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मुशुस्तिन (Mikhail Mishustin) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए. इसके बाद से ही वे अस्थाई रूप से अपने पद से हट गए.

मिखाइल मुशुस्तिन को हुआ कोरोना वायरस
गुरुवार रात राष्ट्रीय टीवी में जनता को संबोधित करते हुए रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मुशुस्तिन (Mikhail Mishustin) ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन (Vladimir Putin) को दी. वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उन्होने प्रधानमंत्री पद से अस्थाई रूप से हटने का फैसला किया. मिखाइल ने आगे बताया कि फिलहाल रूस के उप प्रधानमंत्री आंद्रे वेलूसोव पदभार संभालेंगे.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी का एक जोरदार हमला रूस में भी हुआ है. रूस में अब तक 1,06,498 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से लगभग 1,073 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!