February 9, 2020
रेकी मास्टर थानेश्वर प्रसाद शर्मा को सामाजिक कार्यों के लिए मिला पीएचडी अवार्ड
बिलासपुर. रेकी मास्टर एवं ज्योतिषिचार्य थानेश्वर प्रसाद शर्मा को नेशनल वर्चुवल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन जिनेवा एवं पंजीकृत नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली दवारा सोशल वर्क में उन्हें पीएचडी की उपाधि हॉलीडे रॉयल आर्चिड बंगलौर में एक समारोह में प्रदान किया। श्री शंकर रेकी एवं ज्योतिष चिकित्सालय गणेश चौक नेहरू नगर बिलासपुर में 23425 निःशुल्क चिकित्सा करने के कारण गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ-साथ सोशल वर्क से सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धि पर द्रोणा कालेज के चेयरमेन डॉ. अशोक पांडेय, द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मीनू पांडेय, मदन तिवारी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी.उन्हें पीएचडी की उपाधि मिलने पर विभिन्न संस्थाओं ने ख़ुशी जाहिर की है.