रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर “कीप फ्लेपिंग फार वालिन्टियर्स” की तर्ज पर हुआ कोरोना वारियर्स का अभिनंदन और सम्मान


बिलासपुर. रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बिलासपुर शहर के सिम्स परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में  “कीप फ्लेपिंग फार वालिंटियर्स” की तर्ज पर कोरोना वारियर्स का गरिमामय माहौल में सम्मान व अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में  बिलासपुर आई जी दीपांशु काबरा, कलेक्टर डा संजय अलंग एवं एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सीएस देवांगन एवं रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा के सचिव डा प्रमोद महाजन,सिम्स के डॉ पुनीत भारद्वाज डॉक्टर महरैल, डॉ आरती पांडे एम ए जीवनी,जवाहर सराफ, अनिल तिवारी डॉ बीएल गोयल, राजीव अवस्थी,सौरभ सक्सेना एवं आदित्य पाण्डेय,समेत अनेक शख्सियतें मौजूद रहीं।कोरोना वारियर्स की भूमिका पूरे समर्पित भाव एवं सक्रियता से निभा रहे चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ,चिकित्सा कर्मी तथा, सफाई कर्मी एवं स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स को उनके सेवा भाव के लिए साधुवाद दिया गया । जिला रेडक्रास  सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग की अगुवाई में आयोजित इस आयोजन में सर्वप्रथम कोरोना वारियर्स के द्वारा ऐसे संकट के समय स्वयंसेवी ढंग से पूर्ण समर्पण के साथ की गई सेवा की भूरी भूरी सराहना की गई। साथ ही वहां उपस्थित उच्चाधिकारियों, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों  गणमान्य लोगों द्वारा जोरदार तालियां बजाकर (फ्लैपिंग कर)कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, सफाईकर्मियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों तथा अन्य वॉलिंटियर्स समेत संकट की इस बेला में समाज हित की दृष्टि से छोटी बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाले सभी  लोगो का  अभिनंदन कर हौसला अफजाई की गई।साथ ही‌ आईजी दीपांशु काबरा एवं कलेक्टर डॉ संजय अलंग द्वारा आज के आयोजन को यादगार बनाने और कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में कोरोना वारियर्स के साथ  कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को परास्त करने का संदेश के देने के लिए  आसमान में गुब्बारे भी छोड़े गए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!