May 27, 2020
रेडी-टू-ईट प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
बलरामपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि परियोजना रामचन्द्रपुर के सेक्टर कुर्लूडीह (अ) के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने के लिए महिला स्व. सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र 11 जून 2020 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय बाल विकास परियोजना रामचन्द्रपुर में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।