रेत माफिया : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की 19 गाड़ियों पर कार्रवाई
बिलासपुर. रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर पुलिस ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार और रविवार को पुलिस ने 19 रेत से भरे हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा. इनके चालक और गाड़ी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थानेदारों को रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. शनिवार और रविवार को यह कार्रवाई जारी रही और 19 रेत से भरे हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा गया. कोटा पुलिस ने 7, कोनी पुलिस ने 4, तखतपुर पुलिस ने 3, मस्तूरी पुलिस ने 4 और सकरी पुलिस ने 1 रेत से भरी गाड़ी जब्त कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई
आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है. जिससे जिले की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और सड़क हादसों में कमी लायी जा सके.