रेप मामला: अदालत ने CBI से कहा- दाती महाराज के खिलाफ 16 अक्टूबर तक पूरी करें जांच

नई दिल्ली. दिल्ली की साकेत कोर्ट (court) ने सीबीआई (cbi) को दाती महाराज (Dati Maharaj) और अन्य के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 16 अक्टूबर तक का वक्त दिया है. अदालत ने यह भी साफ कर दिया है कि 16 अक्टूबर तक सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट अदालत में दायर करे.
साकेत कोर्ट ने यह साफ कहा कि अब सीबीआई को जांच पूरी करने और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए और समय नहीं दिया जाएगा. 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई. दाती महाराज और उनके तीन भाइयों के खिलाफ रेप का मामला चल रहा है.
बता दें दिल्ली हाई कोर्ट दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में जांज का जिम्मा पिछले साल 3 अक्टूबर को सीबीआई को सौंपा था. इससे पहले मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी.
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित महिला ने दिल्ली के शनिधाम न्यास के संस्थापक के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था.