February 14, 2020
रेलमार्ग से हो रही गांजे की तस्करी 6 किलो गांजा के साथ एक युवक पकड़ाया
बिलासपुर.रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक से तोरवा पुलिस ने 6 किलो गांजा जब्त किया है, और उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।तोरवा पुलिस को सूचना मिली, कि एक युवक रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है। तोरवा थाना से टीम बनाकर जब पुलिस रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर पहुँची, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहम्मद आसिफ निवासी कलकत्ता बताया, इस दौरान उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसमें अलग-अलग तीन पैकेट पर करीब 6 किलो गांजा मिला। आरोपी ने बताया, कि वह जम्मू के एक दवाई फैक्ट्री में काम करता है, और यह गांजा को जम्मू लेकर जा रहा था। जिसे उसने 40,000 रुपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गांजा जब्त कर लिया।इस कार्यवाही में मुख्य रूप से तोरवा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, उप निरीक्षक डीके पाटले, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त्य, आरक्षक अरुण पांडेय, मोहम्मद शकील का योगदान रहा।