रेलवे इंजीनियर के साथ ठगी, खाते से एक लाख 91 हजार पार, साइबर सेल जांच में जुटी
बिलासपुर. जोनल ऑफिस में पदस्थ चीफ इंजीनियर नवीन बाबू के बैंक खाते से किसी ने 1 लाख 91 हज़ार रुपये पार कर दिए। 17 मई को नवीन बाबू के पास किसी अनजान कंपनी से फोन आया था ,जिस से बातचीत के बाद उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट खाते से 1 लाख 91 हज़ार रुपये की मोटी रकम निकाल ली गई। इसकी जानकारी होते ही उन्होंने तार बाहर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।तारबाहर थाना प्रमुख प्रदीप आर्य ने मामले को साइबर सेल को सौंपते हुए आगे की जांच के लिए उन्हें निर्देश दिया है। वही बैंक डिटेल्स निकाले जा रहे हैं। इन दिनों साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। साइबरक्रिमिनल लगातार हाईटेक हो रहे हैं । टेली फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। कॉल कर अपराधी या तो ओटीपी हासिल कर लेते हैं या फिर झांसा देकर लिंक पर क्लिक करवा लेते हैं। और अधिकांश मामलों में शातिर अपराधी झारखंड या अन्य प्रदेशों से ऑपरेट करते हैं। इस मामले में भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जालसाजो ने कौन सा ट्रिक इस्तेमाल किया और साइबर सेल उनका लोकेशन तलाश रही है।