रेलवे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने जगमगाए हजारों दीप


बिलासपुर. ट्रैकमेंटनर एसोसिएशन के आह्वान पर देश के सभी रेलवे जोन में ट्रैकमेनों ने रविवार शाम को अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित किए। दीप प्रज्वलन के पीछे का उद्देश्य दिन रात रेलवे को बिना किसी बाधा के चलाने वालों का मनोबल बढऩा व सम्मान करना है। वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस संक्रमण फैलाव के खतरे को देखते हुए भी देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी देशवासियों को न हो इसके स्पेशल पार्सल ट्रेन व मालगाडिय़ों का परिचालन हो रहा है। देश के कोने-कोने में जरुरत के समान भेजने के लिए रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर व ट्रैकमेंटनर 24 घंटे लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में लगे हुए है। रेलवे कर्मचारियों के साथ ही उनका परिवार भी कोरोना के संक्रमण की परवाह न करते हुए जो भी सावधानी बरतनी पड़ रही है वह अपना रहे है। रेलवे कर्मचारियों का ड्यूटी के दौरान एक पल के लिए भी मनोबल कम न हो इसके लिए एसईसीआर ट्रैकमेंटनर एसोसिएशन ने रविवार शाम को दीप प्रज्वलित कर रेलवे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए देश भर के रेलवे जोन के कर्मचारियों से कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच अपना व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर ड्यूटीरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दीप प्रज्वलन का निर्णय लिया था। रविवार शाम को रेलवे ट्रैक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित ट्रैकमेनों ने अपने अपने घरों में दिए जलाए। रेलवे कर्मचारियों के उत्साहवर्धन व रेलवे बोर्ड की मजदूबर विरोधी नीति के विरोध में अपने घरों में दीप प्रज्वलित किया। मजदूर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे के कर्मचारी सैनिकों की तरह ही हर मोर्चे पर अपनी व परिवार की परवाह न करते हुए ट्रेन के सुरक्षित परिवहन में अपना योगदान देता है। बावजूद इसके रेलवे बोर्ड व अधिकारियों की लालफिता साही के चलते मजदूरों का भला करने वाली योजना पर केवल आश्वासन ही देते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!