December 5, 2019
रेलवे कर्मचारी की बाइक पार

बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट से एक मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।तोरवा पुलिस ने बताया कि सिद्धिनाथ यादव डी 8 गणपति होम विवेकानंद नगर मोपका निवासी रेलवे में गुड्स गार्ड ट्रेन में नॉकरी करते हैं। कल शाम को वह अपनी बाइक पैशन प्रो सी जी 10 एक्स 2259 को लेकर बुधवारी बाजार के सब्जी मार्केट गए हुए थे।जहां बाइक को लॉक कर सब्जी लेने चले गए।30 मिनट बाद जब वापस आकर देखा।तो बाइक वहा पर नही थी।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।