रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय में हृदय रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम आज

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय के द्रारा 28 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर हृदय रोगों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य शिक्षाप्रद विचार-विमर्श, प्रदर्शन एवं विभिन्न समूहो के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी समिलित रहेगी। यह कार्यक्रम संध्या 18.00 से 20.00 बजे तक एन ई. इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम, बिलासपुर में किया जाएगा। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी उपस्थित रहेंगे।
हृदय रोगो से बचाव हेतु जीवन शैली पर-जीवित प्रदर्शन किया जायेगा तथा जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से उपस्थित जनों को हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार खान-पान एवं जीवन शैली एवं साथ ही साथ हृदय व अन्य रोगों से बचाव के तरीकों, संतुलित खान-पान एवं आदर्श शैली के महत्व को भी बताया जायेगा। इस कार्यक्रम में रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय के हृदयरोग विशेषज्ञ डाँ.सी.के.दास, डॉ. बी चक्रवृति, चिकित्सा निदेशक सहित अन्य डाक्टर व स्टाफ, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहेगे।