January 16, 2020
रेलवे टिकट की दलाली करते एक पकड़ाया
बिलासपुर. रेलवे टिकट की अवैध बिक्री करते एक युवक को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों के द्वारा छापामारी कर स्थानीय पुलिस थाना दरी के अंतर्गत लाटा जमनी पाली स्थित चौरसिया चॉइस सेंटर नामक दुकान में रेलवे ईटिकटिंग के अवैध कारोबार में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट कोरबा को सपोर्ट किया गया आरोपी का नाम रवि कुमार पिता मोतीलाल भगत उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 51 लाटा खार जमनीपाली थाना दरी जिला कोरबा को सुपुर्द करने पर आरपीएफ पोस्ट कोरबा अपराध क्रमांक 21/ 2020 धारा 143 रेल अधिनियम दर्ज किया गया आरोपी के कब्जे से दो पर्सनल यूजर आईडी से 13 रेलवे ई टिकट कुल कीमत 23089/ रुपये है।