रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, पतासाजी में जुटी पुलिस

बिलासपुर. मस्तूरी क्षेत्र के पाराघाट गांव के पास शनिवार की बीती रात रेलवे ट्रैक के अप और डाउन लाइन के बीच में एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक किनारे गए ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तत्काल मस्तूरी थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मस्तूरी स्वास्थ केंद्र के मरचुरी में रखा गया है आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश करने लगे लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक लाल कलर की एक चेक फूल बाह का शर्ट और नीला कलर की पेंट पहना हुआ है और सफेद कलर का जूता पहना हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि युवक के शरीर दो टुकड़े में बंट गया हैं । मस्तूरी पुलिस का कहना कि किसी ट्रेन से गिरने या टकराने से मौत हुई होगी मर्ग कायम कर पतासाजी की जा रही हैं ।जिस किसी को अज्ञात व्यक्ति शव के बारे में पता हो तो मस्तूरी थाना के इस नम्बर पर 9479193040 सूचना दे सकते हैं।