May 19, 2020
रेलवे ने दी दुर्ग एवं हरिद्वार के बीच एक श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा
बिलासपुर. श्रमिक रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्रारा दुर्ग एवं हरिद्वार के बीच एक श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग – हरिद्वार श्रमिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 मई 2020 बुधवार को दुर्ग से 12:00 बजे रवाना होकर रायपुर 12:35 बजे एवं भाटापारा 13:55 बजे बिलासपुर 15:05 बजे पहुंचेगी । यह गाड़ी कटनी मुड़वारा, झांसी, निजामुद्दीन होते हुए दिनांक 21 मई 2020 को 15:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी । इस गाड़ी में 18 स्लीपर कोच 04 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।