रेलवे ने नवागत रेल कर्मियों को वेलकम किट प्रदान किया

बिलासपुर. आरआरसी बिलासपुर द्वारा लेवल-1 के पदों पर बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु कुल 532 अभ्यर्थियों के पैनल प्राप्त हुए थे। सभी अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र भेजा गया तथा उन्हें दिनांक 16.09.2019 को पदभार ग्रहण हेतु उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल के दिशा निर्देशन में मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा आज दिनांक 16.09.2019 को रेल संस्कृति निकेतन बिलासपुर में नियुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 477 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। शिविर के माध्यम से एक ही दिन में सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की सभी कार्यालयीन प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए नियुक्ति आदेश प्रदान करने की कार्रवाई की गई। अभ्यर्थियों का परीक्षण बायोमेट्रिक मशीन से की गई। साथ ही सर्विस रिकार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के परीक्षण कार्यों में अभ्यर्थियों की सहायता के लिए 11 काउंटर बनाये गये थे। साथ ही हाल में सभी अभ्यर्थियों के बैठने का प्रबंध किया गया था। जिन उम्मीदवारों का बैंक खाता नहीं था उनका खाता खोलने के लिए शिविर में ही बैंकों द्वारा कैंप लगवाकर उनका बैंक खाता भी खुलवाया गया साथ ही एटीएम कार्ड और चेक बुक भी प्रदान किया गया। नियुक्ति संबंधी सभी प्रक्रियाओं को एक ही दिन में पूरा कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में उनकी पदस्थापना कर संबंधित स्टेशनों में अभ्यर्थियों को भेजा गया।
वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती के मार्गदर्शन में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री एव्हीएस नेहरू, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री यू.शिवशंकर राव व उनकी पूरी टीम द्वारा लगातार कार्य कर इस कार्य को पूरा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजगोपाल द्वारा अभ्यर्थियों को संबोधित किया गया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई, साथ ही काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाते हुए कार्य करने का आहवान किया गया। डीआरएम ने सभी उम्मीदवारों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को वेलकम किट प्रदान किया गया। वेलकम किट में मंडल के कार्यकलापों के बारे में आधारभूत जानकारी सहित रेलवे कर्मचारियों के कार्य संबंधी दिशा-निर्देश पुस्तिका, संरक्षा बुकलेट, त्रैमासिक पत्रिका आदि को शामिल किया गया था।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती सहित कार्मिक विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।