रेलवे पुलिस ने दो टिकट दलाल को पकड़ा

बिलासपुर.मंडल सुरक्षा आयुक्त  के दिशा निर्देश पर  रेसुब पोस्ट कोरबा प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के साथ बल सदस्यों के रेलवे ई-टिकटिंग के एजेन्ट के विरुद्ध कटघोरा एवम उरगा में छापामारी की और 2 टिकट एजेंट को रेलवे ई-टिकटिंग के अवैध कारोबार में गिरफ्तारी की गयी ।जिसका विवरण इस प्रकार है 1-बसीम अली पिता आविद अली कटघोरा निवासी जप्ती निजी आईडी 05 PNR 30 कीमत 57874 केस नम्बर 14/2020धारा 143 रेल अधिनियम,2-रामेश्वर प्रसाद सोनी पिता बालदेव प्रसाद सोनी उरगा कुसमुंडा निवासी निजी आईडी 02 PNR 09 कीमत 8914 केस नम्बर 13/2020धारा 143 रेल अधिनियम केे तहत कार्रवाई की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!