रेलवे प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा करने वाले मज़दूरो को दिया जा रहा है भोजन
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, लॉकडाउन के कारण विभिन्नस स्थाहनों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। मानक प्रोटोकल के अनुसार इन फंसे हुए लोगों को भेजने वाली और उनकी अगवानी करने वाली संबंधित दोनों राज्यो सरकारों के अनुरोध पर ये विशेष रेलगाडि़यां एक जगह से दूसरी जगह के बीच चलाई जा रही है | साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा सफर के दौरान सभी श्रमिकों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी उपलब्ध कराई जा रही है | अब तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन ( बिलासपुर रायपुर व नागपुर ) से गुजरने वाली करीब 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार मजदूरों को विभिन्न स्टेशनों पर करीब 70 हजार से भी अधिक भोजन पैकेट व पानी वितरित किए जा चुके हैं | बिलासपुर मण्डल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से समयानुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा रात के खाने की व्यवस्था कराई जा रही है तथा पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है | दिनांक 02 मई से अभी तक मण्डल द्वारा बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली 35 गाड़ियों में करीब 36,500 भोजन पैकेट, 7500 नाश्ता पैकेट व 44,000 बोतल बंद पानी की व्यवस्था कराई जा चुकी है | इसके साथ ही मण्डल के अनुपपुर स्टेशन में 02 गाड़ियों में 3000 नाश्ता पैकेट व बोतल बंद पानी उपलब्ध कराई गई है | वाणिज्य विभाग व सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुये सभी को भोजन सामग्री व बोतल बंद पानी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
माल लदान एवं परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा नए और अतिरिक्त यातायात पर ध्यान केंद्रित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कार्गो सुविधा यूनिट बनाकर कार्य : अर्थव्यवस्था पर जोर देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा माल लदान एवं परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर कई उपायों एवं कार्य योजनाओं पर कार्य किया जाता रहा है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नए और अतिरिक्त यातायात पर ध्यान केंद्रित करने हेतु एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा “कार्गो सुविधा यूनिट” बनाकर कार्य शुरू किया गया है, जो कि डा. विपिन वैष्णव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रायपुर के निर्देशन में कार्य करेगी तथा श्री अनुराग कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर एवं श्री मनीष अग्रवाल एरिया रेलवे मैनेजर, कोरबा भी इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे । कार्गो सुविधा यूनिट का कार्य मुख्य रूप से पारंपरिक लदान के अतिरिक्त नये लदान की वस्तुओं को चिन्हित कर रेल लदान को बढ़ाते हुए रेलवे के राजस्व अर्जन में वृद्धि करना है । इसके साथ ही साथ कार्गो सुविधा यूनिट द्वारा नये वस्तुओ के लदान को प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित कस्टमर से संपर्क स्थापित करते हुए रेलवे की ओर से उनकी समस्याओं को भी दूर करना तथा सभी ग्राहकों से वीडियो कांफ्रेंसिग आदि के माध्यम से भी समय-समय पर सतत संपर्क स्थापित करते हुए उनकी परिवहन आवश्यकताओं का भी समाधान करने का कार्य किया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से न केवल माल लदान एवं परिवहन को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उद्योग जगत के माध्यम से देश की जनता को भी लाभ होगा।