रेलवे मालगाड़ियों का परिचालन करते हुए देश में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं का कर रही है आपूर्ति

बिलासपुर. देश में लॉकडाउन की अवधि मे आवश्यक वस्तुओ व सेवाओं में कोई कमी ना आये इसके लिए भारतीय रेलवे लगातार मालगाड़ियों चला रही हैं तथा देश में लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने का सामान, कोयला, चावल. अनाज, खाने का तेल, चीनी, डेयरी प्रोडक्ट, इत्यादि सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। विषम परिस्थितियों में भी रेलवे द्वारा पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन करते हुये देश में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा लॉकडाउन के कठिन परिस्थिति में भी आवश्यक वस्तुओं का लदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है । रेलवे परिवार के सदस्यों द्वारा अपने उत्तरदायित्व को विषम परिस्थितियों ने भी बखूबी निभाया जा रहा हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नही आ रही है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है। मंडल द्वारा मांग के आधार पर खाद्यान्न सामग्रियों की परिवहन हेतु त्वरित रेकों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इसके तहत बिलासपुर मंडल द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का त्वरित परिवहन करते हुये माह अप्रेल से 10 जून 2020 तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों के गुड्स शेड से 01 लाख 50 हजार 740 टन चांवल 54 रैकों में लोड़कर विभिन्न राज्यों को भेजी गई है। साथ ही खाद्यान्न सामग्रियों का त्वरित परिवहन लगातार जारी है | इस दौरान लोडिंग अनलोडिंग के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को वाणिज्य विभाग द्वारा मास्क प्रदान किया जा रहा है तथा उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन जैसे सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये कार्य संपादित किए जा रहे हैं |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!