रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर भाई- बहन से की 10 लाख की ठगी


बिलासपुर. रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठग दंपत्ति ने भाई बहन से 10 लाख रुपए की ठगी की।  यही नहीं ठगों ने बहन को रेलवे में टीटीई के पद पर फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दी दिया था। इसी लेटर से उन्हें ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई । यही नहीं ठग गिरोह ने इनके अलावा अन्य कई युवकों को भी रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक बेमेतरा जिले के ग्राम हरदास निवासी कुलदीप साहू पिता सेवक राम की नीलकंठ ठाकुर के माध्यम से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला निवासी कपिलेश्वर पुरी गोस्वामी से वर्ष 2018 में परिचय हुआ था ।  कपिलेश्वर ने उसे रेलवे में नौकरी लगा देने का झांसा दिया । उसके झांसे में आकर युवक ने पूछा कि वह उसे किस पद में नौकरी दिला सकते हैं।  इस पर ठगने टीटीआई के पद में नौकरी लगाने की बात कही इसके लिए 5 लाख रुपए खर्च आने की बात कही ।इस पर युवक ने अपने साथ अपनी बहन विभा साहू को भी नौकरी लगा देने के लिए कहा। ठग दंपत्ति ने उसे भी नौकरी लगाने का आश्वासन दिया । उसके झांसे में आकर युवक कुलदीप साहू बैंक से कर्ज व जमीन बेचकर 10 लाख रुपए का प्रबंध किया। 28 अगस्त 2018 को दोनों भाई बहन ठग के घर मंगला आए और चार लाख 51 हजार नगद दिया। इसके बाद नवंबर में ₹49000 उसके बैंक खाते में जमा कराए। इस प्रकार  दोनों भाई बहन को रेलवे में नौकरी दिलाने झांसा देकर ₹10 लाख रु ले लिया। इसके बाद ठग ने विभा साहू को रेलवे में टीटीई के पद में नियुक्त किए जाने संबंधी जॉइनिंग लेटर दिया। जॉइनिंग लेटर लेकर रेल अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्हें इसके फर्जी होने की जानकारी हुई। यही नहीं रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के गोरखधंधे मैं पूरा गिरोह शामिल है। ठगों ने कुलदीप के अलावा कोरबा जिले के पवन कुमार, चित्र भान, आलोक सहित अन्य लोगों से भी  ठगी की है। कुलदीप की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को ठग कपिलेश्वर पुरी गोस्वामी उसकी पत्नी प्रतिमा उर्फ मीना गोस्वामी, नवीन तिवारी सहित अन्य के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!