March 29, 2020
रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मानवीय कार्य 220 लोगों को भोजन कराया
बिलासपुर. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) गोंदिया एवं रायगढ़ के बल सदस्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था का मानवीय कार्य किया । इस दौरान रायगढ़ स्टेशन परिसर में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों की मदद से लगभग 50 जरूरतमंदों को एवं गोंदिया स्टेशन परिसर में 220 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया, जो कि आरपीएफ बैरक में ही बनाया गया था एवं इस कार्य के लिए आरपीएफ व जीआरपी सदस्यों तथा अन्य रेल कर्मचारियों ने सहयोग किया ।
कांकरिया (गुजरात) एवं सांकरेल गुड्स टर्मिनल (कोलकाता) के मध्य तथा करामबेली व चांगसरी के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन : COVID19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस विषम परिस्थिति में इन आवश्यक वस्तुओं की कमी को बहुत हद तक कम करने हेतु भारतीय रेल के द्वारा के COVID-19 special rake (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से कांकरिया (गुजरात) से सांकरेल गुड्स टर्मिनल (कोलकाता) के मध्य दिनाँक 31 मार्च को चलाया जाएगा। अगले दिन 5.00 बजे बिलासपुर पहुचेगी। वापसी में यही ट्रैन दिनाँक 04 अप्रैल को चलेगी तथा अगले दिन12.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। up व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव आनंद, वडोदरा, सूरत , पालधि, जलगांव, भुसावल, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों में दिया गया है। इसीप्रकार करामबेली से चांगसरी के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन दिनाँक 02 अप्रैल को चलाया जाएगा। अगले दिन 20.00 बजे बिलासपुर पहुचेगी। वापसी में यही ट्रैन दिनाँक 06 अप्रैल को चलेगी तथा अगले दिन 21.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। up व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव वलसाड़, उधना, जलगांव, अकोला,नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, टाटानगर, सांकरेल गुड्स टर्मिनल, डंकुनी, माल्दा टाउन, न्यू बोगईगांव स्टेशनों में दिया गया है। उपरोक्त वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है । पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर सकते है ।