October 8, 2019
रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 से बाइक पार,तोरवा पुलिस में मामला दर्ज

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर4 से एक बाइक पार हो गई।प्रार्थी की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोहित चौकसे एल 7 विद्या नगर निवासी जो कि प्राइवेट जॉब करता है।जो कि 3 अक्टूबर को अपनी बाइक पैशन प्रो एम पी 08 एम एम 4971 को लेकर गेट नम्बर 4 के पार्किग स्टैंड पर लॉक करके रखा।और सक्ति के लिए निकल गया,जब सक्ति से वापस आया तो देखा कि वहां बाइक नही थी।प्रार्थी की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वही रेलवे स्टेशन के बाहर रखी गाड़िया लगातार चोरी हो रही है।रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड से भी गाड़ियां चोरी होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।