रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं 2 में वार्षिक खेलकुद महोत्सव संपन्न

बिलासपुर. रेलवे स्कूलों में शिक्षा के साथ ही साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कर बच्चों का सर्वांगिण विकास करने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में द.पू.म.रेलवे हायर सेकण्डरी स्कूल नं. 02 द्वारा 118वीं तीन दिवसीय वार्षिक खेलकुद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन एनईआई मैदान में किया गया। इस आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं को आयु वर्ग के अनुसार तीन अलग अलग हाऊस ग्रुप में रखते हुए विभिन्न इवेंट कराये गये। इस दौरान लम्बी दौड, ऊंची कुद, रिले रेस, गोला फेंक जैसे आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हर्षोल्लास माहौल में प्रतियोगिता संपंन हुई। इस प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरआल चैम्पियन रहा। जिसमें शहजादी, यामिनी, अखिलेश, नवीन आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
12 दिसम्बर 2019 को विद्यालय के नियंत्रक एवं वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती के मुख्य आतिथ्य एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री एव्हीएस नेहरू के विशिष्ट आतिथ्य में सास्कृतिक कार्यक्रम एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश बाबू द्वारा इस कार्यक्रम एवं विद्यालय के गतिविविधों से संबंधित जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उदय भारती ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।