रेल बजट पर प्रेस वार्ता का आयोजन : बजट 2021-22 में मंडल को विभिन्न परियोजनाओं के लिए आबंटित की गई है राशि


बिलासपुर. आज दिनांक 10 फरवरी 2021 को मण्डल सभाकक्ष में रेल बजट पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की उन्होने बताया कि मंडल में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है । जिसमें नई लाइन परियोजना, दोहरीकरण, तीहरीकरण तथा चौथीलाइन परियोजना शामिल है | रेल मंत्रालय के प्राथमिकताओं में यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचना विकास एवं संरक्षा से संबन्धित कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है । इसी के अनुरूप इन कार्यों के लिए बजट में पर्याप्त राशि का आबंटन किया गया है | अधोसंरचना विकास, यातायात विकास तथा संरक्षा सबंधी कार्यों से गाड़ियों की समयबद्धता में तेजी आएगी जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा | यात्री सुविधा विकास संबन्धित कार्यों से यात्रियों के लिए बेहतरीन यात्रा सुविधा का मार्ग प्रशस्त होगा |
बिलासपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के लिए बजट में आबंटन की गई राशि की जानकारी इस प्रकार हैः-

नई लाईन

1. रायगढ मांड कालरी से भूपदेवुर 63 किमी लाइन के लिए 200 करोड रूपये।
2. गेवरारोड-पेण्ड्रारोड 121.7 किमी लाइन के लिए 800 करोड रूपये।
3. चिरमिरी-नागपुर हाल्ट 11 किमी लाइन के लिए 05 करोड रूपये।

दोहरीकरण/तीहरीकरण/चौथी लाइन

1. झारसुगुडा-बिलासपुर 206 किमी चौथी लाइन के लिये 432 करोड रूपये।
2. पेण्ड्रारोड-अनूपपुर तीसरीलाइन 50.1 किमी 15 करोड रूपये।
3. अनूपपुर-कटनी तीसरीलाइन 165.52 किमी 290 करोड रूपये।
4. बोरीडांड-अम्बिकापुर दोहरीकरण 118,81 किमी 05 करोड रूपये।
5.  चांपा-झारसुगुड़ा तीसरीलाइन के लिए 30 करोड रूपये।
यात्री सुविधाओं के अंतर्गत मंडल के अनेक स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, प्लेटफार्म का ऊंचाई बढाना, हाईलेबल प्लेटफार्म का निर्माण, अनेक स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण, यात्री सुविधाओं का विकास आदि कार्यों के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है।
सड़क संरक्षा कार्य के तहत मंडल के चांपा-नैला के मध्य स्थित समपार संख्या 342 जांजगीर फाटक में ROB, चांपा-बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में 25 समपार फाटकों को बंद करने सबवे निर्माण, जयरामनगर यार्ड में स्थित समपार संख्या 360 जयरामनगर फाटक में ROB, भूपदेवपुर-राबर्टसन के मध्य स्थित समपार संख्या 301 नहरपाली फाटक में ROB तथा रायगढ़-किरोड़ीमल के मध्य स्थित समपार संख्या 289 कोतरा फाटक में ROB के लिए राशि आबंटित की गई है |

यातायात सुविधा विकास तथा संरक्षा के अंतर्गत मंडल के विभिन्न सेक्शनों में पटरियों का नवीनीकरण एवं बदलाव कार्य के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की गई है | उसलापुर फ्लाईओवर, ईब फ्लाईओवर के लिए भी राशि आबंटित की गई है | संरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली, रेलवे फाटकों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली, लूपलाइन का निर्माण, सेज का निर्माण एवं नवीनीकरण, यार्ड का नवीनीकरण, रेलवे ब्रिजों का नवीनीकरण आदि कार्यों के लिए भी बजट में राशि का आबंटन किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!