रेल यात्रा वृत्तांत पर अखिल भारतीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता

बिलासपुर. रेलकर्मियों सहित जनसाघारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने व हिं)दी के प्रति रूची उत्पन्न करने एवं रेलवे की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना वर्ष-2020, प्रारम्भ की गई है।  इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक रेल यात्रा से संबंधित संस्मरण ‘‘रेल यात्रा वृत्तांत‘‘ विषय पर 3000 शब्दों में एक निबंध टाइप कराकर 29 मई, 2020 तक दक्षिण पूर्व मध्य राजभाषा विभाग, प्रधान कार्यालय, बिलासपुर में जमा करे। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रथम पुरस्कार (एक) 10,000 रू. के, द्वितीय पुरस्कार (एक) 8000 रू. एवं तृतीय पुरस्कार (एक) 6000 रू. तथा प्ररेणा पुरस्कार (पांच) 4,000 रूपये के पुरस्कारों की व्यवस्था रखी गई है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालो के लिए नियमावली निम्नानुसार हैः-
रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना वर्ष-2020 में भाग लेने वाले प्रतियोगी को चाहिए कि वे अधिक से अधिक 3000 शब्दों में यात्रा वृत्तांत कागज के एक ओर डबल स्पेस में टाइप, होना चाहिए, एवं प्रतियोगी का विवरण जैसेः-नाम, पदनाम, आयु, पताः कार्यालय/निवास, मातृभाषा, दूरभाष/मोबाइल, ई-मेल एवं शब्दों की संख्या आदि का स्पष्ट उल्लेख किया गया हो। कोई भी भारतीय इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
यात्रा वृत्तांत हिंदी में और मौलिक होना चाहिए। वृत्तांतों का चयन : जिन वृत्तांतों को भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन एक बार पुरस्कार दिया जा चुका हो, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।  इसके लिए लेखक को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके लेख को किसी अन्य योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है।
पात्रता : कोई भी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। यात्रा वृत्तांत वर्ष-2020 की योजना के लिए भेजने की अंतिम तारीख 29 मई, 2020 है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!