रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की हमेशा से यही कोशिश रही है कि सभी यात्रियों को ट्रेन में सीट एवं बर्थ आसानी से प्राप्त हो जाये और वे आरामदायक स्थिति में अपनी यात्रा पूरी कर सके जिसके लिए समय-समय पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न दिशाओं के प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच भी उपलब्ध करा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा हमेशा से ही अतिरिक्त कोच मुहैया कराई जा रही है, ताकि प्रतीक्षासूची के यात्री भी अपनी यात्रा पूरी कर सके । इस दृष्टि से वर्ष 2018-19 मे 1653 अतिरिक्त कोच विभिन्न ट्रेनों मे लगाये गए थे जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रेल से नवम्बर, 2019 माह तक ही में 2868 कोच अतिरिक्त लगाये जा चुके है। रेलवे प्रशासन के द्वारा गतवर्ष की पूरे वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर तक 1215 अधिक कोच लगाये गये है। इसकी माह वार स्थिति निम्नानुसार है-अप्रैल, 2019 में 265, मई में 389, जून 366, जुलाई में 349, अगस्त में 347, सितम्बर में 320 अक्टूबर में 431 एवं नवम्बर माह में 415 सहित कुल 2868 कोच लगाये गये है। इस वर्ष नवम्बर तक 8 माह में 1648 सामान्य कोच लगाये गये है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 2018 के नवम्बबर माह तक सिर्फ 1291 अतिरिक्त कोच लगाए गये। जबकि इस वर्ष नवम्बर, 2019 तक 2868 अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की गयी है। इन तमाम अतिरिक्त कोचों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधिकांशतः अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, रीवा पैसेंजर कम एक्सप्रेस, अम्बिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से छूटने वाली ट्रेनों में लगाए जाती है।