रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा कर रही रेलवे सुरक्षा बल

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार हैः-
दिनांक 17.07.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नरेश कुमार साहू पिता स्व. दुखीराम साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी-वार्ड नं. 38 बागबहरा, जिला-महासमुंद को एक यात्री का पावर बैक चार्जर को प्लेटफार्म नं. 1 से चोरी कर भागते हुए पकडा़। उक्त व्यक्ति को जीआरपी/रायपुर के सुपुर्द करने पर उसके विरूद्ध अपराध संख्या 53/19 दिनांक 17.07.2019 धारा 151, 107, 116 (3) सीआरपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 17.07.19 को सूचना मिला कि दो नाबालिग लकडा उम्र लगभग 10-12 वर्ष जो गाड़ी संख्या 12856 इंटरसीटी एक्सप्रेस में में खेलने के मूड में गाड़ी चढ़ना बताया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने परिजन का मोबाइल नम्बर बता पाने में अस्मर्थ रहा। उक्त दोनों बच्चों को चाइल्ड लाईन राजनांदगावं (छत्तीसगढ़) को सही सलामत सपुर्द किया गया।
दिनांक 17.07.19 को सुरक्षा हेल्पलाईन नं. 182 रायपुर से सूचना मिला कि एक यात्री राजेश कुमार परिचालन विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत है उनका एक लेपटाॅप कीमत 32000/- गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में छूट गया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, दुर्ग के अधिकारी व जवानों द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर उक्त लेपटाॅप को अपने कब्जे में लिया तथा उनके मालिक को सूचना दिया। लेपटाॅप मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 07.07.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, दुर्ग के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं.3 पर एक लावारिस पर्स मिला। जाॅच करने पर उक्त पर्स में एटीएम कार्ड पेनकाड नगदी 2815/- एवं मूल्यवान दस्तावेज मिला। मिले दस्तावेज के आधार पर पर्स मालिक को सूचना देने पर ज्ञात हुआ कि वह गाड़ी संख्या 18209 एक्सप्रेस में कोच संख्या एस-4 बर्थ संख्या 58 से 64 तक में मुम्बई से हटिया तक यत्रा के दौरान वह पानी लेने रेलवे स्टेशन दुर्ग में उतरा उसी दौरान गाड़ी रवाना हो गयी और जल्दबाजी में चढ़ते समय उनका पर्स प्लेटफार्म पर गिर गया। दिनांक 17.07.19 को पर्स मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 17.07.19 को सूचना मिला कि एक यात्री कमलेश पिता शिवदयाल, उम्र 40 वर्ष जो गाड़ी संख्या 51752 रीवा-चिरीमिरी एक्सप्रेस क जनरल कोच में कटनी से शहडोल तक यात्रा के दौरान उनका बैग जिसमें 30 पैकेज अगरबत्ती कीमत 4500/- उतरते समय गाड़ी में ही छूट गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ के अधिकारी व जवानों द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर उक्त बैग को अपने कब्जे में लिया तथा बैग मालिक को सूचना दिया। बैग मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 17.07.19 को सूचना मिला कि एक यात्री शेखर पिता अश्वनी शर्मा, उम्र 40वर्ष का बैग रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गुम हो गया है। त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से जाॅच करने पर उक्त बैग को एक अन्य यात्री द्वारा भूलवश ले जा रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा बैग को वापस किया तथा बैग मालिक को सही सलामत सुपुर्द किया गया।