रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार हैः-
दिनांक 03.08.2019 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मनेन्द्रगढ़ के अधिकारी व जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन बिजूरी में गुप्त निगरानी व छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति मुकेश सिंह गोड़ पिता दुर्गा सिंह गोड़, उम्र-24 वर्ष, निवासी-खुदरीकला, थाना- रामनगर, जिला-सतना (मप्र) को एक मोबाइल कीमत 4500/- के साथ पकड़ा। पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक यात्री रामदीन का चोरी करना स्वीकार किया। उक्त व्यक्ति को अगली कार्यवाही हेतु जीआरपी/अनूपपुर को सांैपने पर उसके विरूद्ध अपराध संख्या 23/19 दिनांक 03.08.2019 धारा 380 भा.दं.सं. कायम किया गया।
दिनांक 04.08.19 को अपराध गुप्तचर शाखा, बिलासपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा गुप्त निगरानी के दौरान एक व्यक्ति अभिषेक सोनवानी पिता रामप्रसाद सोनवानी, उम्र 24 वर्ष, निवासी-सतनामीपारा बेलगहना, जिला-बिलासपुर को 08 नग ईमारती लकड़ी कीमत 7040/- के साथ पकड़ा। उक्त व्यक्ति को जप्त सामान सहित अगली कार्यवाही हेतु वन विभाग बिलासपुर को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 04.08.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के अधिकरी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक लडकी उम्र लगभग 17 वर्ष को लावारिस हालात में यात्री प्रतिक्षालय बिलासपुर में घुमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बिना अपने परिजन को बताये घर से भागकर आना बतायी। उक्त लडकी को सही सलामत चाईल्ड लाईन बिलासपुर को अगली कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
दिनांक 04.08.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के अधिकरी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक लडका उम्र लगभग 15 वर्ष को लावारिस हालात में प्लेटफार्म नं.5 बिलासपुर में घुमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बिना अपने परिजन को बताये घर से भागकर आना बताया। उक्त लडके को सही सलामत चाईल्ड लाईन बिलासपुर को अगली कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
दिनांक 04.08.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के अधिकरी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक महिला उम्र लगभग 20 वर्ष को लावारिस हालात में प्लेटफार्म नं.1 में घुमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने परिजन से झगडा होने के कारण घर से भागकर आना बतायी। उक्त लडकी द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर उसके परिजन को सूचित किया गया। लडकी के भाई के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 04.08.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल के अधिकरी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दो लडका उम्र लगभग 11-12 वर्ष एवं एक लडकी उम्र लगभग 6 वर्ष को लावारिस हालात में प्लेटफार्म नं.1 पर घुमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने परिजन से झगडा होने के कारण घर से भागकर आना बताया। उक्त तीनों बच्चों को चाइल्ड लाईन शहडोल को सही सलामत आगे की कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
दिनांक 04.08.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बिलासपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं. 1 पर एक लावारिस मोबाइल मिला। जाॅच करने पर उक्त मोबाइल सुस्मिता नंदी का होना पाया तथा उनके द्वारा बतायी कि वह गाड़ी संख्या 12809 मुम्बई-हावड़ा मेंल में बिलासपुर से खडगपुर तक यात्रा हेतु प्लेटफार्म पर बैठी थी जल्दबाजी में अपना मोबाइल कीमत 19000/- भूलवश स्टेशन में छूट गयी। मोबाइल मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 03.08.19 को सुरक्षा हेल्पलाईन नं. 182 रायपुर से सूचना मिला कि एक यात्री हेमंत पोददार जो गाड़ी संख्या 12824 छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांती एक्सप्रेस के कोच संख्या एचए-1 बर्थ सख्ंया 2 में अनूपपुर से रायपुर तक यात्रा के दौरान उतरते समय उनका बैग जिसमें खाने पीने का सामान कीमत 1000/- गाडी में ही छूट गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, दुर्ग के अधिकारी व जवानों द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर उक्त बैग को अपने कब्जे में लिया तथा बैग मालिक को सूचना दिया। दिनांक 04.08.19 को बैग मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
दिनांक 01.08.19 को सूचना मिला कि एक यात्री गुलाव मंडावी जो गाड़ी संख्या 12251 वेनगंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-10 बर्थ सख्ंया 20 में यशवंतपुर से गोंदिया तक यात्रा के दौरान उनका सूटकेस जिसमें किताबे एवं मूल्यवान दस्तावेज कीमत 1000/- उतरते समय गाड़ी में ही छूट गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भाटापारा के अधिकारी व जवानों द्वारा उक्त सूटकेस को अपने कब्जे में लिया तथा सूचित किया। दिनांक 04.08.19 को सूटकेस मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।