रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए सराहनीय कार्य

बिलासपुर.रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार हैः-   दिनांक 16.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम रायपुर  एवं के अधिकारी वं जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक पाॅकेट मार जितेन्द्र बोहिदार पिता दिनारी लाल बोहिदार उम्र 50 वर्ष निवासी बैलादुला बंद थाना चक्रधरपुर जिला रायगढ़ (छ.ग) को रायपुर रेलवे स्टेशन बुकिंग काउंटर के पास यात्रियों  की जेब मारने के प्रयास कर रहा था । जिसे गिरफ्तार कर आगे की कारवाई के लिये जीआरपी/रायपुर को सौपने पर जीआरपी /रायपुर द्वारा अपराध संख्या 39/2020 दिनांक 16.02.2020 धारा 151,107,116(3) सीआरपीसी दर्ज किया गया।  दिनांक 16.02.2020 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नागभिड के अधिकारी व बल सदस्यो के साथ चेकिंग के दरम्यान नागभिड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 मे दो नाबालिक एक लडका उम्र 16 व एक लडकी को उम्र  को घूमते हुये मिले। पुछताछ करने पर उन्होने माता-पिता को बिना बताये घर से भागकर आना बताये। उनक द्वारा अपने अपने परिजन का दिये गये मोबाईल नंबर के आधार पर उनके परिजन को सूचित किया गया उक्त दोनो  नाबालिक लडका व लडकी को परिजनों के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया। दिनांक 16.02.2020 को गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरा पैसंेजर में चपा से कोरबा तक यात्रा करते हुए मोहन सिंह ( रेलवे कर्मचारी ) नामक एक यात्री ने एक नाबालिग लड़की उम्र 04 वर्ष को गाडी में लावारिस हालत में रोते हूये पाया और उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा को सौप दिया। आगे की कार्रवाई के लिए चाईल्ड लाईन कोरबा (छ.ग) को सौंप दीया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!