रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने किया साँपों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर.वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अंडर काम कर रही संस्था स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य लगातार ग्रामीण इलाकों में लोगो को साँपो के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिससे लोग साँपो से भयभीत ना हो, इसी कडी में रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 24/11/2019 दिन रविवार को शाम को बिजौर ग्राम में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगो को बताया गया कि सारे साँप जहरीले नही होते और भारत मे पाए जाने वाले साँपो में सिर्फ 10 प्रतिशत साँप ही जहरीले होते है जिनके काटने से अगर सही समय मे हॉस्पिटल नहीं पहुचे तो मृत्यु हो जाती है, सोसाइटी के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि सर्प दंश होने पर उसका ईलाज सिर्फ और सिर्फ स्नैक एन्टी वेनॉम से होता है जो कि केवल हॉस्पिटल में उपलब्ध होती है, किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक में सर्प दंश का ईलाज संभव नही है, बिजौर ग्राम में सोसिएटी द्वारा दी गयी जानकारी को लोगो ने खूब सराहा, ग्राम में तकरीबन 80 – 90 लोगो ने इस जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके मन मे होने वाले त्रुटियों को दूर किया.! WTI के अंडर काम कर रही संस्था बिलासपुर और उसके आस पास साँपो को रेस्क्यू करने का काम नि: शुल्क करती है, और घरों में घुसे साँपो को उनके रहने लायक स्थान में छोड़ देती है, कभी भी आपके घरो में साँप निकले तो आप संस्था के इन नम्बरो पर कॉल कर सकते हैं: – 9098751287, 9039517472, 9691342192, 9098123534