रॉबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर के घर पर दूसरे दिन भी छापा


फरीदाबाद. रॉबर्ट वाड्रा के करीबी तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर के ठिकानों पर आज दूसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की रेड चल रही है. इससे पहले कल सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने ललित नागर के घर सहित कई ठिकानों और उनके समर्थकों पर छापा मारा था. ललित नागर और उनके भाइयों को आयकर विभाग की टीम ने अभी तक घर से निकलने नहीं दिया है. इनकम टैक्स विभाग की टीम को छापेमारी में क्या मिला इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है. ललित नागर को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

ललित नागर कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के तिगांव से विधायक रहे हैं और राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के काफी करीबी माने जाते हैं. ललित नागर का भाई महेश नागर रॉबर्ट वाड्रा के लिये जमीने खरीदने का काम करता था और हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान के बीकानेर में महेश नागर ने ही रॉबर्ट वाड्रा के लिये जमीनें खरीदी थीं. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटिलिटी के लिये जमीनें खरीदने का काम महेश नागर देखता था तो मनोज अरोड़ा कंपनी के बाकी कामों को देखता था. ED ने महेश नागर और मनोज अरोड़ा से मनी लॉड्रिंग मामले में पूछताछ की थी और महेश नागर के करीबी अशोक कुमार और जय प्रकाश भगवाना को गिरफ्तार भी किया था.

मनोज अरोड़ा से ED ने काफी दिनों तक रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाईट हॉस्पिटिलिटी के कामकाज और लंदन वाले फ्लैट के बारे में पूछताछ की थी. ED ने जांच में पाया था कि रॉबर्ट वाड्रा के विदेश में जमा पैसे और अवैध निवेश के बारे में मनोज अरोड़ा को पूरी जानकारी है. सूत्रों के मुताबिक आज की इनकम टैक्स की छापेमारी भी ललित नागर और उसकी बेनामी संपति को लेकर की जा रही है और इसमें रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े केस की भी कुछ जानकारी मिल सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!