रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिडटाउन के कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
बिलासपुर. 1 सितंबर को रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिड टाउन के कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। जिसमे बैनर पोस्टर तथा डिजिटल आवाज के माध्यम से कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव तथा सही तरीके से मास्क लगाने के तरीकों के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज शहर के नेहरू चौक से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व, स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये.उद्बोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की गई। साथ ही उनके द्वारा इस अभियान से जुड़ने के लिए रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम से राज्य सरकार के कार्यो में सहयोग मिलेगा। रोटरी जिला 3261 के गवर्नर रोटेरियन एफ सी मोहन्ती एवं उनकी टीम, रोटरी जिला 3261 के निर्वाचित गवर्नर रोटेरियन सुनील फाटक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नीलेश जोबनपुत्रा, सचिव रूपेश श्रीवास्तव, प्रख्यात डॉक्टर एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन देविंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष शरद सक्सेना, क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन बालचंद जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल नायर, रोटेरियन तुराब पटेल,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरुण अग्रवाल, रोटेरियन एस नवीन, रोटेरियन बिहारीलाल अग्रवाल एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।