रोहित पवार की फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, ‘हम बदले की राजनीति नहीं करते’

मुंबई. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नाती रोहित पवार ने एक इमोशनल फेसबुक पोस्ट लिखी है. पोस्ट में रोहित पवार लिखते है कि जब जरुरत होती है तो पवार साहब की सलाह लेते है. जब जरुरत होती है तो बारामती में आकर शरद पवार साहब की प्रशंसा की जाती है और चुनाव आते ही वही पूछ रहे है कि पवार साहब ने क्या किया? डबल ढोल दोनों ओर से बजता है. सामने वाली पाटी (बीजेपी) की राजनीति हमेशा ही डबल ढोल की तरह ही है. लेकिन अब बस हुआ.
रोहित पवार की इस फेसबुक के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया. बडी ही सटीकता से लिखे इस पोस्ट में रोहित ने शरद पवार की कई उपलब्धियां गिनाई है और उनका एक विजनरी नेता होना महाराष्ट्र में क्या बदलाव लाया है इसे उजागर किया गया है.
बीजेपी ने इस पोस्ट को लेकर अपनी सफाई दी है. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि बीजेपी कभी भी बदले की राजनीति नहीं करती. हम सत्ता की राजनीति भी नहीं करते सिर्फ सत्य की राजनीति कतरे है. हम शरद पवार की सलाह लेते हैं तो निजी कारणों के लिए नहीं बल्कि राज्य के लिए. हम जब विपक्ष में थे तब भी शरद पवार की सलाह लेते थे. पीएम मोदी ने भी शरद पवार का सलाह लेने की बात सबके सामने कुबली थी.
पिछले एक महीने से एनसीपी पार्टी से बीजेपी में जाने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढती जा रही है. दो दिन पहले शरद पवार के करीबी रिश्तेदार पद्मसिह पाटिल के बेटे विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल ने बीजेपी में शामिल हो गए. इन्हीं के बारे में सवाल पूछे जाने पर शरद पवार भडके थे. अब तक सात भी ज्यादा एनसीपी के नेता बीजेपी का दामन थाम चुके है. जिसको लेकर पार्टी की काफी क्षति हो हो रही है.
लोगों के जाने से शरद पवार परेशान है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में भ्रम है. जिसको लेकर पार्टी में नया जोश भरने के लिए यह रोहित पवार नें यह पोस्ट लिखी थी. जिसपर बीजेपी ने अपनी सफाई देकर एनसीपी के नेताओ के पार्टी छोडने में अपना हाथ होने से पल्ला झाड दिया. बीजेपी का कहना है की जीन लोगो को हमारी पार्टी की विचारधारा अच्छी लग रही है वह लोग हमसे जुड रहें है.