रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज से सीखा है बेहतर कप्तानी का हुनर
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे कामयाब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से सीखा कि कैसे टीम में सभी खिलाड़ियों को खास महसूस कराया जाता है, जिसने मुंबई इंडियंस के साथ उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. रोहित ने आईपीएल का सबसे ज्यादा 4 खिताब अपने नाम किए हैं जो चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से एक ज्यादा हैं.
रोहित ने अपनी टीम की कामयाबी और अपनी कप्तानी के तरीके बारे में खुल कर बात की. रोहित ने कहा, ‘मैं ये जानने की कोशिश करता हू कि सभी खिलाड़ियों से छोटे से छोटा योगदान कैसे ले सकता हूं. और हां, मेरा प्रदर्शन भी अहम है. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे साथ जो 10 लोग खेल रहे हैं और बाकी के जो बेंच पर बैठे है, मैं उन सब से बात करूं. मैंने रिकी पोंटिंग से सीखा है कि उन्हें भी खास महसूस कराना चाहिए.’ गौरतलब है कि पोंटिंग इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी और कोच रह चुके है.
रोहित ने कहा, ‘पोंटिंग ने मुझे कहा था कि जब आप कप्तानी करते है तो आप सिर्फ यह नहीं सोच सकते कि आप उनसे कैसे काम लेंगे. आपको हमेशा उनकी बातों को सुनना होगा। वह (पोंटिंग) जब मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे तो मैं उनसे काफी कुछ सीखा था.’ रोहित से जब पूछे गया कि युवाओं से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेने के लिए वह क्या करते है तो उन्होंने कहा, ‘वो खिलाड़ी जब दबाव में नहीं होंगे तो वो अच्छा करेंगे. इसे लेकर टीम में उनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिए. उन्हें ये सारी बातें पता चल जाती हैं.’