लंदन के मशहूर टॉवर ब्रिज में आई तकनीकी दिक्कत, हवा में अटके रहे पुल के दोनों हिस्से


लंदन. ब्रिटेन (Britain) की शान कहे जाने वाला लंदन (London) का क्लॉक टॉवर (Clock Tower) तकनीकी समस्या की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बन गया और पूरा शहर लगभग जाम हो गया. दरअसल ये तकनीकी खराबी क्लॉक टॉवर में बने ड्रॉब्रिज (दो पाटों वाले पुल) के खुलते समय आई, जिसके बाद पुल के दोनों हिस्से हवा में ही रह गए. जानकारी के मुताबिक पुल के हाइड्रोलिक सिस्टम (Hydrolic System) में खराबी आ गई थी.

इस क्लॉक टॉवर की खासियत यह है कि इसमें दो हिस्सों में खुलने वाला पुल है. इसके खुलने के बाद ही पानी के जहाज गुजर पाते हैं. हर साल करीब 800 बार ये पुल खुलता है और जहाज निकलते हैं. इस दौरान ट्रैफिक रोक दिया जाता है, लेकिन शनिवार को तकनीकी दिक्कतों की वजह से ट्रैफिक कई घंटों तक रुका रहा.

क्लॉक टॉवर ब्रिज के ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये पुल करीब 240 मीटर लंबा है और शनिवार को तकनीकी खराबी की वजह से काफी देर तक बंद रहा. हालांकि बाद में पैदल चलने वालों के लिए स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन गाड़ियों को निकलने में काफी वक्त लगा और करीब करीब पूरे लंदन शहर पर इसका असर देखा गया.

दरअसल, टॉवर ब्रिज के नीचे से कुछ ही समय पहले एक पानी का जहाज गुजरा था, जिसे रास्ता देने के लिए टॉवर क्लॉक के पुल के दोनों हिस्सों को उठाया गया था, लेकिन पुल के दोनों हिस्से बाद में जुड़ ही नहीं पाए.

लंदन की शान माने जाने वाले क्लॉक टॉवर का निर्माण 1886 में शुरू हुआ था और ये 1894 में बनकर तैयार हुआ था. इस पुल के हाइड्रोलिक सिस्टम साल 1976 तक कोयले के इंजन से चलते थे, लेकिन बाद में ये तेल और बिजली की मशीनों से चलने लगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!