लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हो गए Nokia 3.4 और Nokia 5.4, मिल रहे जबर्दस्त ऑफर


नई दिल्ली. आखिरकार Nokia ने अपने दो किफायती स्मार्टफोन्स Nokia 3.4 और Nokia 5.4 लॉन्च कर दिया है. इस दोनों स्मार्टफोन मिड रेंज के हैं. इन दोनों फोन्स का पिछले कई महीनों से इंतजार हो रहा था. इसके अलावा कंपनी ने Nokia Power Earbuds Lite को भी लॉन्च किया है. इन नए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग (Pre-Booking) के साथ कई शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं.

कीमत और ऑफर्स
Nokia 3.4 तीन कलर ऑप्शन- Fjord, Dusk और Charcoal में आता है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के साथ-साथ Nokia के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसे 17 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की प्री-बुकिंग कराने पर Nokia Earbuds Lite की खरीद पर 1,600 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. हालांकि, यह ऑफर 10 फरवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच लिया जा सकेगा. फोन के साथ Jio यूजर को 4,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है. हालांकि, यह ऑफर 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर मिलता है.

Nokia 5.4 के बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है. फोन का टॉप मॉडल 15,499 रुपये में आता है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- पोलर नाइट और डस्क में आता है. इसे कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से एक्सक्लूसिविली खरीद सकते हैं. Nokia Power Earbuds Lite की कीमत 3,599 रुपये है, इसे 17 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं.

Nokia 3.4 के फीचर्स
Nokia 3.4 एक बजट स्मार्टफोन है. ये हैंडसेट 6.39 इंच के HD+ पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है, साथ ही इसमें 720×1560 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है. यह स्मार्टफोन केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB में आता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है.

Nokia 5.4 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन भी Nokia 3.4 की तरह ही दिया गया है. इसमें भी 6.39 इंच का HD+ डिस्प्ले पैनल देखने को मिलता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर के साथ आता है. Nokia 5.4 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB में पेश किया गया है.

Nokia Power Earbuds Lite
Nokia के इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की बात करें तो यह Nordic डिजाइन के साथ आता है. इसमें पॉकेट साइज चार्जिंग केस दिया गया है. यह ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन- चारकोल और स्नो में आता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इस ईयरबड्स में 35 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है. Nokia Power Earbuds Lite में लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!