लक्ष्मी अग्रवाल के सामने ‘BIGG BOSS 13’ के कंटेस्टेंट ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 13 (BIGG BOSS 13)’ में शनिवार की रात एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल (Lakshmi Agarwal) की एंट्री हुई. कंटेस्टेंट के साथ लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी आपबीती शेयर की, जिसके बाद सभी काफी भावुक हो गए. लक्ष्मी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के दौरान अपनी जमीन खड़ी की और दुनिया को अपनी कठिन वास्तविकता को दिखाने का फैसला किया. लक्ष्मी की बात सुनकर सिद्धार्थ बहुत भावुक हो जाते हैं और वह लक्ष्मी को एक मजबूत महिला होने के लिए उन्हें सलाम करते हैं. इसके बाद लक्ष्मी सारे प्रतियोगी से अपनी-अपनी कहानी शेयर करने का अनुरोध करती हैं. आरती जो मजबूत और स्वतंत्र होने के लिए जानी जाती हैं, वह अपनी जीवन की एक अंधेरी घटना के बारे में बताती हैं. वह बताती हैं कि जब वह छोटी थीं, तो वह अपने ही घर में एक नौकर द्वारा छेड़छाड़ की गई थीं और कैसे वह दूसरी मंजिल से कूदकर भाग गई थीं.

मधुरिमा और विशाल ने भी सुनाई अपनी कहानी
यह सिर्फ आरती नहीं थीं, जो अपने कड़वे अतीत के बारे में बात कीं. इनके अलावा मधुरिमा और विशाल ने भी अपने जीवन के बदलते अनुभवों को साझा किया. मधुरिमा तब टूट जाती हैं, जब वह अपने साथ हुए छेड़छाड़ की बात को याद करती हैं. वह बताती हैं कि जब वह छोटी थीं, तब उनके ट्यूटर ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद विशाल भी बताते हैं कि जब वह 9 या 10 साल के थे, तब कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. इन घटनाओं ने उनकी पढ़ाई और शिक्षा के जीवन पर एक असर भी डाला थी. विशाल कहते हैं कि इस घटना के बाद वह सिर्फ खेलते थे, क्योंकि खुले मैदान में उनके साथ कोई कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि ये बातें उन्होंने अपने पिता से भी शेयर की थी, लेकिन बदले में उन्हें डांट पड़ी थी.

रश्मि देसाई की यात्रा भी नहीं रही आसान
इसके बाद रश्मि देसाई ने कहा कि उनकी यात्रा कभी आसान नहीं रही. वह बताती हैं कि वह एक बहुत गरीब परिवार से आती हैं, और इस तथ्य से कि उसे प्यार नहीं था क्योंकि वह एक लड़की थीं. वह इन सब के कारण अवसाद से गुजरने के बारे में बात करती नजर आईं. बाद रश्मि ने कहा कि उन्होंने मजबूत होने और अपने जीवन में कुछ बनने का फैसला लिया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!