August 13, 2019
लखनी देवी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण

बिलासपुर. रतनपुर स्थित लखनी देवी मंदिर परिसर में आज कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान श्री आशीष सिंह ठाकुर, श्रीमती आशा सूर्यवंशी, श्री मनराखन जायसवाल, श्री सतीश शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी पौधे रोपे। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने पौधरोपण के लिये प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यहां बेहतर वातावरण है। यहां के पहाड़ों से बहने वाले पानी को रोकने का प्रयास करें। यही पानी पौधों के लिये भी काम आयेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ एक धारणा जुड़ जाती है। इसी तरह पौधरोपण के लिये भी एक धारणा बनाये और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि भावी पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण दे सकें। कार्यक्रम को श्री आशीष सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।