लगातार बारिश से शहर तर बतर मलिन बस्तियों के घरों में घुसा पानी

बिलासपुर.पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर में चारो ओर जलभराव हो गया है,पानी निकासी नही होने के कारण हर जगह डभरा भरा हुआ है।बिलासपुर के कई वार्डो में पानी भरा हुआ है,बहुत से घरों में पानी घुस गया है।जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।बिलासपुर के कई सड़को पर पानी का जलभराव हो गया है।वही नालियों का पानी भी सड़कों पर ब ह रहा है।जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।शहर के पुराना बस स्टैंड, विनोबा नगर,मिशन अस्पताल रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित सैकड़ों मार्ग पर सड़को पर बारिश का पानी भर गया है।वही नालियों का गंदा पानी बीच सड़कों पर ब ह रहा है।
लगातार हो रही बारिश से शहर के कई वार्डो के घरों में पानी आ गया है।जिससे लोगो का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।शहर के सरकण्डा इलाके के चटीडीह ,चिंगराजपा रा, कपिल नगर,सहित अन्य जगहों के घरों में पानी चला गया है।जिसके निकासी नही होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।वही अरपा नदी के किनारे बसे कई बस्तियों में बारिश व नदी का पानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।रपटा पूल पर पानी अधिक होने पर कल रात को पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई थी।वही पुलिस प्रसाशन द्वारा पूल के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाए गये थे।अरपा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की भीड़ उमड़ रही है।इस नजारे को देखने लोग पहुँच रहे है।वही मोबाइल से फ़ोटो भी ले रहे है।जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है,सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने पूल पर बड़े वाहनों पर आवाजाही बंद कर दी है।ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बिलासपुर नगर निगम का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है,पानी निकासी की योजना फेल हो गई है।जिससे बारिश का पानी का निकासी नही हो पा रहा है।और हल्की बूंदाबांदी व लगातार हो रही बारिश से भी सड़को पर जलभराव हो जा रहा है।वही स्लम एरिया के घरों में बरसात का पानी भर जा रहा है।जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।माह भर पहले लगातार हुई बारिश से शहर में चारों ओर पानी का जलभराव हो गया था।वही अरपा पार के इलाकों व अन्य वार्डो के घरों में बरसाती पानी घुस गया था।जिसके बाद नगर विधायक शेलेष पांडेय ने शहर का निरीक्षण किया था और नगर निगम के अधिकारियों को बरसाती पानी की निकासी के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे।उसके बाद भी नगर निगम प्रसाशन द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई है।जिसके चलते बरसाती पानी से जलभराव की स्थिति हो रही है।और लोगों के घरों में पानी घूस रहा है।
अरपा पाटोपाट अलर्ट जारी
लगातार हो रहे बारिश से अरपा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।अरपा नदी में पानी भरा हुआ है लबालब पानी बह रहा है।वही शनिचरी रपटा पुल पर पानी का तेज बहाव हो रहा है।जिससे इस नजारे को देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।शहर वासी अरपा के मनोरम दृश्य को देखने बड़ी संख्या में पहुँच रहे है।और कैमरे से फ़ोटो भी ले रहे है।सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने रात के समय पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।
Related Posts

स्कूटी चोरी करने वाला आदतन चोर सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा

पुतला दहन के दौरान झूमाझटकी में जले तीन भाजयुमो कार्यकर्ता
