February 14, 2020
लाइफ लाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल में मातृ-पितृ दिवस मनाया गया
बिलासपुर. लाइफ लाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल मसान गंज बिलासपुर मैं मातृ पितृ दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक लगाकर आरती उतारी तथा पुष्प अर्पित किए तथा अभिभावक गणों ने भी इस कार्यक्रम की खूब सराहना की कार्यक्रम के साथ साथ पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को स्कूल की सभी शिक्षिकाएं तथा बच्चों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी.
इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा मिश्रा श्रीमती फरजाना बोहरा विजय श्री त्रिपाठी श्रीमती रिजवी मैडम श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती अमिता अवस्थी श्रीमती संयोगिता सक्सेना श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव श्रीमती नीलिमा पांडे कुमारी चांदनी हमने श्रीमती ज्योति वर्मा श्रीमती अपर्णा टाह कुमारी दीपा खत्री कुमारी तमन्ना बत्रा कुमारी अवनिका श्रीवास्तव आंचल नामदेव दीप नायक तथा बच्चों के साथ-साथ सभी अभिभावक गण उपस्थित थे मंच का संचालन राजेश मिश्रा ने किया।