लायंस क्लब उत्कर्ष ने किया बच्चों का दंत परीक्षण

बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष के द्वारा राजेंद्र नगर माध्यमिक शाला में डेंटल चेकअप किया गया जिसमें 200 बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ इसमें लायंस क्लब उत्कर्ष के सचिव ला ट्विंकल आडवानी द्वारा नेत्रदान संबंधित जानकारी दी , नेत्रदान को एक महादान बताया जिससे स्कूल के शिक्षकों ने नेत्रदान का संकल्प लिया ।कोषाध्यक्ष ला.डॉ आराधना तोडे द्वारा दातों की देखभाल संबंधित जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को दो टाइम ब्रश करने ,मीठा कम खाने वह नियमित चेकअप करने की बात कही गई वह सुंदर दिखने के लिए सुंदर दातों को महत्व देते हुए नियमित देखभाल का बच्चों ने संकल्प लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की स्कूल की रश्मि द्विवेदी ,किरण मुले ,चंद्रकला शर्मा, मसीहा बंजारे ,  नंदा,प्रमोद कौशिक, शर्मिला कोरवे, माया तिवारी, असीमा शर्मा आ दि का सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!